Posts

Showing posts from July, 2020

NAAG PUJA

Image
Nag Panchami 2020: नाग पंचमी पर पूजा अर्चना करके जीवन की सभी मुश्किलों को बहुत आसानी से दूर किया जा सकता है. मान्यता है कि इस दिन नाग देव की पूजा से भक्तों पर उनकी कृपा बनी रहती है.     Nag Panchami 2020:  नाग पंचमी का त्यौहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है. पौराणिक काल से ही नागों को देवता के रूप में पूजा जाता रहा है. इसलिए नाग पंचमी के दिन नाग पूजन का बहुत महत्व माना गया है. मान्यता है कि इस दिन सर्पों को दूध से स्नान और पूजन कर दूध से पिलाने से अक्षय-पुण्य की प्राप्ति होती है. नाग पंचमी के दिन घर के प्रवेश द्वार पर नाग चित्र बनाने की भी परम्परा है. माना जाता है कि इससे नागदेव की कृपा बनी रहती है और घर सुरक्षित रहता है।  लेकिन यह पूजा शास्त्र विरुद्ध होने से हानिकारक है क्योंकि गीता जी वेदो तथा सभी सद ग्रंथों में प्रमाण है कि एक पूर्ण परमात्मा है जिसकी भक्ति करनी चाहिए उसी की भक्ति से ही मोक्ष तथा सुख संभव है।  इसलिए आज पूरे विश्व में एकमात्र तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज हैं । उनसे दीक्षा लेकर मर्यादा वत भक्ति करने से सभी सुख तथा मोक्ष की प्राप्ति स

Shiv ji

Image
क्या शिवजी अजर अमर अविनाशी  परमात्मा हैं? अगर शिव जी भगवान पूर्ण परमात्मा है तो फिर वे किसका ध्यान धरते है?  अधिक जानकारी के लिए अवश्य देखें साधना टीवी चैनल पर संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन शाम 7:30 से 8:30 बजे तक

Right Education

Image
सर्व जगत के भाई बंधुओं,  बुजुर्गों का सम्मान  सभी का तहे दिल से हार्दिक समान करता हूं।  आज शिक्षा का इस आधुनिक युग में बहुत महत्व है। शिक्षा पद्धति से ही यहां पर सर्वे काम विकासशील प्रगति पर है जिसके फलस्वरूप आज वैज्ञानिक,  डॉक्टर इतने बड़े स्तर पर कार्य करके समाज की सेवा कर रहे  हैं। अशिक्षितों में शिक्षित पशु की तरह होता है। इसलिए सभी भाई बंधुओं माता-पिता गुरुजनों से मेरी प्रार्थना है कि अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें।  लेकिन देखने में आया है और सोचने की बात है कि शिक्षा के सदुपयोग दुखियों का काफी हद तक पहुंच चुका है जिसके फलस्वरूप नशा चोरी, झूठ  बोलना जघन्य अपराध जैसे समाज में बढ़ रहे हैं। ये शिक्षा का दुष्प्रभाव है और हमारा वातावरण भी दूषित हो गया है। siksha रोजी रोटी का धंधा ही नहीं  शिक्षा से सर्वधर्म के धर्मग्रंथ पढ़कर परमात्मा /प्रभु /भगवान को पहचान सकते हैं और अपना मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी देशवासी अपने बच्चों को साधना टीवी चैनल पर शाम 7:30 से 8:30 बजे तक संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन आते हैं वो  सत्य ज्ञान  सुनायेंं। आध्यात्मिकता 

Gita ji

Image
गीता ज्ञान दाता के अनुसार मोक्ष प्राप्ति के लिए पूर्ण संत,  गुरु रूप में होना आवश्यक है।