Right Education

सर्व जगत के भाई बंधुओं,  बुजुर्गों का सम्मान  सभी का तहे दिल से हार्दिक समान करता हूं।

 आज शिक्षा का इस आधुनिक युग में बहुत महत्व है। शिक्षा पद्धति से ही यहां पर सर्वे काम विकासशील प्रगति पर है जिसके फलस्वरूप आज वैज्ञानिक,  डॉक्टर इतने बड़े स्तर पर कार्य करके समाज की सेवा कर रहे  हैं।
अशिक्षितों में शिक्षित पशु की तरह होता है। इसलिए सभी भाई बंधुओं माता-पिता गुरुजनों से मेरी प्रार्थना है कि अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें।
 लेकिन देखने में आया है और सोचने की बात है कि शिक्षा के सदुपयोग दुखियों का काफी हद तक पहुंच चुका है जिसके फलस्वरूप नशा चोरी, झूठ  बोलना जघन्य अपराध जैसे समाज में बढ़ रहे हैं। ये शिक्षा का दुष्प्रभाव है और हमारा वातावरण भी दूषित हो गया है।
siksha रोजी रोटी का धंधा ही नहीं  शिक्षा से सर्वधर्म के धर्मग्रंथ पढ़कर परमात्मा /प्रभु /भगवान को पहचान सकते हैं और अपना मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए सभी देशवासी अपने बच्चों को साधना टीवी चैनल पर शाम 7:30 से 8:30 बजे तक संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन आते हैं वो  सत्य ज्ञान  सुनायेंं। आध्यात्मिकता  पनपेगा। जो कि आज संत रामपाल जी महाराज बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे हैं ।
लाखों उजड़े परिवार आज सुख में जीवन जी रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सच्चा भगवान कौन है?

kashi me murk pandit

Bhai Duj